नई दिल्ली, अगस्त 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पूर्व मंत्री के घर सहित कुछ अन्य निजी कंपनियों तथा ठेकेदारों के 13 परिसरों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आप सरकार के दौरान स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामलों की जांच के तहत की गई है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 13 स्थानों पर जांच की गई। इसमें दक्षिण दिल्ली स्थित भारद्वाज का घर, केजी मार्ग व पश्चिम पटेल नगर में कुछ निजी ठेकेदारों और वाणिज्यिक रियल एस्टेट डेवलपर्स के आवास व कार्यालय शामिल हैं। आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता 45 वर्षीय सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की जांच उस प्राथमिकी के आधार पर शुरू हुई,...