पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आईसीएसई-2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शहर के सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 169 विद्यार्थियों में सभी ने प्रथम श्रेणी से पास किया है। सौरभ कुमार तिवारी ने 98.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहा। 45 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। 56 विद्यार्थियों ने 80 से 90 फीसदी, 52 विद्यार्थियों ने 70-80 और 16 विद्यार्थियों ने 60-70 फीसदी अंक प्राप्त किया है। छह विद्यार्थियों को अंग्रेजी-2 में शत-प्रतिशत अंक मिले हैं। प्राचार्य सिस्टर विन्नीफ्रेड ने कहा कि स्कूल का शत-प्रतिशत बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। विद्यार्थी भविष्य और भी बेहतर अंक प्राप्त करें, यही उनकी शुभकामना है। बेहतर परीक्षा परिणाम पर उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को भी बधाई दी है। सेक्रेड...