एटा, मई 28 -- बुधवार को मेडिकल कॉलेज में राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव हुआ। इसमें सौरभ त्रिपाठी जिलाध्यक्ष, विवेक कुमार को सचिव और आकाश लाल को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया। नई कार्यकारिणी को सीएमएस डॉ. एस चंद्रा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने एसीएमओ डॉ. सुधीर मोहन और पर्यवेक्षक डॉ. सुनील पवार चुनाव अधिकारी मनोनीत किया। चुनाव में फिरोजाबाद से भी संगठन के कई पदाधिकारी आए। सर्वसम्मति से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू सिंह के अलावा कई लोग मौजूद रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की मांगों को लेकर संघर्ष करते रहेगे। संगठन के पदाधिकारी कभी भी उनके पास आ सकते है और अपनी समस्याओं को बताए। समस्या का निस्तारण कराने की पूरी कोशिश की जाएगी।...