नई दिल्ली, मार्च 22 -- मेरठ में सौरभ मर्डर केस ने पूरे देश को दहला दिया है। इस मामले में नई-नई बातें सामने आ रही हैं। केस की परतें जैसे-जैसे खुल रही हैं, मुस्कान का सच भी सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्चेंट नेवी ऑफीसर सौरभ राजपूत की दर्दनाक हत्या की तहें खुल गई हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सौरभ को पहले बेहोश कर दिया गया। इसके बाद मुस्कान उसके सीने पर चढ़कर बैठ गई। मुस्कान के प्रमी साहिल ने उसे बताया कि कैसे चाकू से उसकी छाती छेदनी है। मुस्कान जब चाकू नहीं मार पाई तो उसने हाथ पकड़कर समझाया और फिर मुस्कान ने तीन बार कसकर दिल पर वार किया। ऑटोप्सी में पता चला है कि सौरभ की छाती पर तीन बार चाकू से जोरदार वार किया गया था। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सौरभ की गर्दन को काट दिया गया था और उसके सिर को अलग कर दिया गया था। इसके अल...