मेरठ, अक्टूबर 31 -- मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर दिनेश सिंह की गुरुवार को जिला जज कोर्ट में गवाही हुई। उन्होंने बताया कि सौरभ की लाश तीन हिस्सों में थी और शरीर पर चोट के पांच निशान थे। लाश 12 से 14 दिन पुरानी थी और त्वचा कई जगह सीमेंट से चिपक कर उधड़ चुकी थी। यह भी बताया कि सिर धड़ से काटकर पूरी तरह से अलग किया गया था। सीने पर चाकू के निशान थे और चाकू घोंपने के कारण मौत हुई। ब्रह्मपुरी निवासी सौरभ राजपूत की 3 मार्च 2025 की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। कत्ल के बाद आरोपियों ने सौरभ के दोनों हाथ कलाई से काट दिए और सिर धड़ से काटकर अलग कर दिया। लाश को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। हत्या कर साहिल-मुस्कान चार मार्च की शाम हिमाचल फरार हो गए थे। 17 मार्च को दोनों वापस आए और...