नई दिल्ली, जुलाई 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। भाजपा नेता सूरज भान की ओर से आप नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दायर मानहानि मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया की अदालत को शिकायतकर्ता के वकील ने बताया कि उनके मुवक्किल की दादी की सेहत ठीक नहीं है। उन्हें रोहिणी स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अगली सुनवाई पर उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी पेश करेंगे। उन्होंने दलील दी कि वह दोपहर के बाद अदालत में पेश होंगे। वकील ने कहा कि कि शिकायतकर्ता भी अदालत में पेश होंगे। ऐसे में अदालत ने सुनवाई समन-पूर्व साक्ष्य के लिए सात अगस्त के लिए तय की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...