नई दिल्ली, मार्च 19 -- मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के खुलासे पुलिस तक को हैरान कर रहे हैं। मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ के कत्ल के बाद जिस तरह उनके शव के 15 टुकड़े किए गए और सीमेंट के साथ लपेट कर एक ड्रम में भर दिया गया, वह खौफनाक है। पुलिस जैसे-जैसे इस मामले की तह तक पहुंची, वह खुद हैरान होती रही। मुस्कान के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उसके इस खौफनाक कांड का खुलासा उसकी मां ने ही पुलिस के सामने किया था। मुस्कान रस्तोगी और उसके दोस्त साहिल शुक्ला ने सौरभ राजपूत के बाद मनाली की यात्रा की थी। वहां मौज-मस्ती के बाद जब वे लौटे तो उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी। मुस्कान को पता था कि सौरभ राजपूत के खाते में 6 लाख रुपये जमा हैं। दोनों ने इस रकम को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद मुस्कान अपने मायके में पहुंची, जो मेरठ की उस ब्र...