जमुई, मई 21 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी सौरभ कुमार जमुई के नए अनुमंडल पदाधिकारी होंगे। वे वर्तमान में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में डीसीएलआर के पद पर पदस्थ हैं। उनका उक्त पद से जमुई एसडीएम के पद पर पदस्थापन किया गया है। सरकार ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। उधर जमुई के वर्तमान एसडीएम अभय कुमार तिवारी को " वेटिंग फॉर पोस्टिंग " की स्थिति में रखा गया है। उन्हें तत्काल सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने के लिए निदेशित किया गया है। श्री तिवारी 07 सितंबर 2021 को बतौर एसडीएम पदभार ग्रहण किया था। राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार : नीतीश। सीएम ने की बाढ़ एवं सुखाड़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा। डीएम और एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े , किया निर्देशों को आत्मसात। फोटो: 23: विडियो कांफ...