फिरोजाबाद, जनवरी 12 -- नारखी थाना क्षेत्र में निर्मम हत्या कर फेंके गए सिर कटे का शव का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सोमवार को मृतक की पत्नी के प्रेमी और उसके दोस्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी के पैर में दो गोली लगीं हैं तो वहीं सहयोगी के पैर में एक गोली लगी है। पुलिस ने घटना में शामिल मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। मूलरूप से एटा निवासी 26 वर्षीय सौरभ सिंह पुत्र भोजराज सिंह पिछले काफी सालों से उत्तर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में रहता था। वह नौ जनवरी को घर से गायब हो गया था। रविवार को नारखी थाना क्षेत्र के गांव जाखई निवासी पूर्व ग्राम प्रधान जयवीर सिंह के नलकूप की कोठरी में उसका सिर कटा शव मिला था। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम ...