बदायूं, अप्रैल 28 -- मूसाझाग, संवाददाता। बच्चे की मौत के मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 18 अप्रैल को बच्चे की मौत के बाद मां ने अपने जेठ व जेठानी पर बच्चे को जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलडिया की रहने वाली परमशीला बेवा ने तहरीर देकर अपने बेटे सौरभ की मौत के लिए परिवार के ही कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। परमशीला ने बताया कि उनके पति हरिनंदन सिंह की मौत 2018 में हुई थी, उसके बाद उनके जेठ रवेंद्र सिंह, जेठानी मिथलेश सिंह, देवर नरेंद्र सिंह, देवरानी पूनम, सोबित पुत्र रवेंद्र, शनि पुत्र मदन ने उसे घर और पुस्तैनी जमीन से बेदखल कर दिया। आरोप है कि इन लोगों ने जमीन के विवाद को लेकर ...