कुशीनगर, जुलाई 27 -- कुशीनगर। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में शनिवार को शिक्षक संघ कार्यकारिणी का गठन हुआ। संस्कृत विभाग के डॉ. सौरभ द्विवेदी को अध्यक्ष, राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ. राजेश कुमार जायसवाल को महामंत्री, हिंदी विभाग के डॉ. राम नवल प्रसाद को उपाध्यक्ष, डॉ. राकेश सोनकर को संयुक्त मंत्री, डॉ. कमाल हसन को कोषाध्यक्ष और डॉ. जितेंद्र कुमार मिश्र को गुआक्टा प्रतिनिधि चुना गया। शिक्षक संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और मंत्री डॉ. त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और डॉ. पारसनाथ ने इसकी घोषणा सदन में की। सदन में चुने गए अध्यक्ष मंत्री के अतिरिक्त अध्यक्ष पद हेतु डॉ. राजेश कुमार सिंह और महामंत्री पद हेतु डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह का नाम भी प्रस्तावित किया हुआ था। लेकिन दोनों ने अपनी अपनी प्रत्याशिता वापस ले ली। इस दौरान नवागत पदाधिकारियों को प्रो. ...