चक्रधरपुर, सितम्बर 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के समक्ष परिसदन चाईबासा में उन्होंने अपने विचार एवं दृष्टिकोण रखे । इसके साथ ही, संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपनी नीतियों एवं संकल्प को साझा किया। इस अवसर पर सौरभ अग्रवाल ने कहा कि मैं कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ। संगठन मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उस पर निस्वार्थ भाव से डटकर कार्य करूँगा और संगठन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करूँगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...