पौड़ी, जून 5 -- जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में रोहित चौहान, सौरभ मैठाणी और प्रतीक्षा बमराड़ा ने गढ़वाली गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। संध्या का शुभारम्भ गायक सौरव मैठाणी ने भगवती मां के भजन तू रौंदी मां तू रौंदी.. से किया। इसके बाद गढ़वाली गीत मेरी प्यारी निर्मला चल तू, हिट बिजौली घुम ओला.., मैं पहाड़ो कु रैवासी तू दिल्ली रौण वाली.., जख हवा आंदी सरा सरा.., मेरी सपना स्याली.. आदि गीत माहौल खुशनुमा बना दिया। इसके बाद रोहित चौहान ने ख़ुट्यु मा पारुली तेरा घुघरू बज़दा.., चंदी बटणा भेजी कुर्ती कॉलर मा.., लाली हो लालिया होंसिया.., हीरा संमधणी, धन सिंग की गाड़ी चली.., गौरी गालोडी सजीली.. गीत गाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। गायिका प्रतीक्षा बमराड़ा ने डांडियों काठियों कु मुल्क.., मेरु बाजु रंगा रंग बिचरी.....