सहरसा, अगस्त 26 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों में नवसृजित उपस्वास्थ्य केंद्रों का शुभारंभ किया गया। सुहथ पंचायत के हनुमाननगर चकला, अजगेबा पंचायत के जीवछपुर, कांप पश्चिमी के विजयपुर तथा तीरी पंचायत के बराही में उपकेंद्रों का उद्घाटन हुआ। इन केंद्रों पर ओपीडी सेवा के साथ-साथ मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और अन्य मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, पंचायत प्रतिनिधि, बीएचएम महबूब आलम, पीरामल स्वास्थ्य के अखिलेश कुमार, डब्ल्यूएचओ के अमर कुमार सिंह सहित कई स्वास्थ्यकर्मी व गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...