सहरसा, दिसम्बर 14 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। सौरबाजार प्रखंड कार्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है जिसके बाद जनप्रतिनिधियों में जहां खुशी है तो वही कुछ लोगों ने कहा की भवन निर्माण के लिए खुदाई तो शुरू कर दिया गया है लेकिन अभी तक भवन निर्माण से संबंधित सुचना पठ्ठ नही लगाया गया है कि कितने की लागत से और कितने दिनों में भवन निर्माण कार्य पुर्ण किया जाएगा। मालूम हो कि इस नए भवन में सीएससी सेंटर (जैसे दाखिल-खारिज, रसीद), मीटिंग हॉल, प्रशिक्षण केंद्र और जन सुनवाई की व्यवस्था होगी, ताकि ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी सरकारी काम आसानी से मिलें और विकास कार्यों में तेजी आए। हालांकि कार्य स्थल पर जेसीबी मशीन से खुदाई करवा रहे संवेदक अशोक कुमार के मुंशी कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कि...