अररिया, जनवरी 23 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि छह फरवरी को होने वाले पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हुई। अध्यक्ष पद के लिए सौरगांव से एक मात्र प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं शंकरपुर से दो, लक्ष्मीपुर से तीन व लैलोखर पैक्स दो प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि शंकरपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए संजीव कुमार अकेला व संतोष साह ने नामांकन पर्चा दाचिाल किया है। वहीं लक्ष्मीपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी नारायण प्रसाद यादव, राजेश प्रसाद यादव व पृति लाल यादव और लेलौखर पैक्स के लिए कृ ष्णकांत सिंह व जमशेद आलम ने पर्चा भरा है। सौरगांव पैक्स अध्यक्ष पद एक ही उम्मीदवार रंजीत कुमार मंडल ने ही पर्चा दाखिल किया है। अब वे निर्विरोध निर्व...