कौशाम्बी, सितम्बर 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा ब्लॉक के सौरई बुजुर्ग गांव स्थित गणपति पंडाल में चार दिनों तक पूजा-पाठ और पांचवें दिन हवन-पूजन और आरती के बाद भक्तों ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर दिया। सोमवार को पूजा पंडाल पर पहुंचे भक्तों ने विधि-विधान के साथ गजानन एवं ऋद्धि-सिद्धि का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद सामूहिक रूप से विधि विधान से हवन किया गया। लंबोदर भगवान एवं ऋद्धि-सिद्धि की पूजा आरती के बाद भक्तों ने अपने घर परिवार की सुख शांति समृद्धि एवं निरोगी काया की भगवान से प्रार्थना की। आरती-पूजा के बाद श्रद्धालु डीजे में बज रहे भक्ति गीतों की धुन पर नृत्य करते, अबीर उड़ाते हुए गणपति बप्पा को विसर्जन के लिए कड़ा धाम स्थित तालाब में लेकर गए। विसर्जन के दौरान भक्तों की आंखें भावुक हो उठीं और "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस फिर जल्दी आना" ...