कौशाम्बी, अगस्त 11 -- सिराथू हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील क्षेत्र के सौरई खुर्द के ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील परिसर पहुंचकर प्रदर्शन किया। एसडीएम योगेश कुमार गौड़ से शिकायत करते हुए विवादित भूमि पर दबंग द्वारा जबरन निर्माण कराने व मना करने पर झगड़े पर अमादा होने का आरोप लगाया। एडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है। सौरई खुद गांव की एक भूमि का विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ग्रामीणों का आरोप है कि विवादित भूमि पर गांव का एक दबंग जबरन निर्माण करा रहा है। ग्रामीणों ने उसे रोका तो वह झगड़े पर अमादा हो गया। इससे नाराज गांव के ज्ञान सिंह, गरीब दास, धर्म सिंह, श्याम सिंह, राकेश सिंह समेत दर्जनों महिलाएं व पुरुष सिराथू तहसील पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम सिराथू को शिकायती पत्र देकर बताया कि भूमि विवाद ...