प्रयागराज, अप्रैल 23 -- प्रयागराज। शिक्षा की नगरी के रूप में विख्यात प्रयागराज का सिर एक बार फिर बेटी ने गर्व से ऊंचा कर दिया। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में पूरे देश में टॉप करने वाली शक्ति दुबे प्रतियोगी छात्रों के लिए रोल मॉडल बनकर उभरी हैं। खास बात यह है कि शक्ति ने प्रयागराज से ही 12वीं तक पढ़ाई की और स्नातक भी यहीं से किया है। पिछले एक दशक के परिणाम पर नजर दौड़ाएं तो यह तीसरा मौका है जब प्रयागराज की बेटियों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप फाइव में स्थान बनाया है। इससे पहले बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर की रहने वाली स्मृति मिश्रा ने 2022 की परीक्षा में चौथा प्राप्त किया था। 25 साल की स्मृति ने दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की और वहीं से तैयारी की थी। स्मृति से पहले हाशिमपुर रोड की रहने वाली सौम्या पांडेय ...