खगडि़या, अगस्त 8 -- गोगरी । एक संवाददाता इस वर्ष रक्षा बंधन का पर्व श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। गोगरी के पंडित आचार्य डॉ शुभम सावर्ण ने बताया कि इस वर्ष 9 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार होगा। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत आगामी 8 अगस्त शुक्रवार को दिन के 1:49 से होगा इसकी समाप्ति शनिवार 9 अगस्त को दिन के 1:32 पर होगा। इस वर्ष सौभाग्य एवं सर्वार्थ सिद्धि योग में रक्षाबंधन मनाया जाएगा। अत्यंत महत्वपूर्ण दुर्लभ योग होने के कारण इसका महत्व और बढ़ेगा। इस वर्ष रक्षाबंधन में भद्र आदि दोष नहीं होने के कारण रक्षाबंधन का पवित्र पर्व दिनभर मनाया जाएगा। यह त्यौहार भाई बहन के प्रेम स्नेह और सुरक्षा के बंधन का प्रतीक है। रक्षाबंधन के लिए अत्यंत शुभ मुहूर्त प्रात: 7:05 से दिन के 1:32 तक विजय मुहूर्त दिन के 2:40...