प्रयागराज, फरवरी 10 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। महाकुम्भ का पांचवां प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बुधवार को है। इस अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। साथ ही लाखों कल्पवासी एक माह की साधना के बाद संगम की रेती से विदा होंगे। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक डॉ़ पंडित दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार पूर्णिमा तिथि मंगलवार 11 फरवरी को शाम 6:30 बजे शुरू हो जाएगी जो बुधवार 12 फरवरी को शाम 6:41 बजे तक रहेगी। बुधवार को श्लेषा नक्षत्र और सौभाग्य योग व्याप्त रहेगा, जिससे पर्व का पुण्यफल बढ़ जाएगा। साथ ही चंद्रमा अपनी राशि कर्क में संचरण करेंगे। इस दिन ग्रहण का सुंदर योग बन रहा है। जहां शुक्र अपनी उच्च राशि मीन राशि, चंद्रमा अपनी स्वराशि में, शनि अपने स्वराशि में विद्यमान रहकर शुभता बढ़ाएंगे। साथ ही देवगुरु बृहस्पति अपन...