लखनऊ, जुलाई 16 -- लेसा के दुबग्गा डिवीजन में तीन उपभोक्ताओं के कनेक्शन सौभाग्य योजना में दिए गये, लेकिन मीटर आज तक फीड नहीं किया गया। इसका खुलासा बिजली चेकिंग के दौरान हुआ। साथ ही कांशीराम कॉलोनी में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में जो मीटर लगे थे, कागजों में उनमें से एक मीटर दूसरे क्षेत्र से उखाड़कर लगाया गया था। लेसा के अमौसी जोन के मुख्य अभियंता ने बताया कि चेंकिंग के दौरान तीन मीटर ऐसे पाये, जिन्हें सौभाग्य योजना में कनेक्शन दिया गया, लेकिन मीटर फीड नहीं हुआ। वहीं बन्नो ने सुंदर विहार का मीटर अपने कांशीराम कॉलोनी में लगा लिया। सभी के मीटर उखाड़कर कनेक्शन काट दिया गया है। इसके अलावा बिलकिस, कमर जहां और राजू के मीटर संदिग्ध पाये गये। पूरे प्रकरण की जांच के लिए वृंदावन सर्किल के अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता और ग्रामीण सर्किल के अधीक्षण अभियंत...