बिजनौर, मई 28 -- मंगलवार को महिलाओं ने वट सावित्री व्रत रख पति की लंबी आयु के लिए कामना की। वटवृक्षों के समीप महिलाओं का पूजन के लिए तांता लगा रहा। वट अमावस्या पर सुबह से ही शहर व गांव में महिलाओं ने परंपरा के अनुसार व्रत रखा और श्रद्धापूर्वक वटवृक्ष की पूजा अर्चना की। वट सावित्री व्रत हिन्दू धर्म में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है। शहर में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं ने एकत्र होकर वटवृक्ष का व्रत पूजन किया और वट वृक्ष के चारों ओर सूत्र बांधा। मान्यता है, कि अमावस्या के दिन इस व्रत को रखने और वट वृक्ष की पूजा करने से सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...