मथुरा, मई 30 -- वृंदावन, सुनरख क्षेत्र स्थित यमुना खादर में करीब 176 हेक्टेअर क्षेत्रफल में दो चरणों में बनाये जा रहे सौभरि ऋषि वन में जलाशयों और पोखरों का भी निर्माण किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश सरकार से 1372.88 लाख रुपए की राशि को राज्यपाल से अनुमति मिल गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर जलाशयों का निर्माण कराकर सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। वृंदावन नाम के अनुरूप नहीं रहा है। वनों के कटने के बाद कंकरीट का जाल बिछता चला जा रहा है। वन क्षेत्र ख़त्म होने से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा तो बढ़ ही रहा है, मंदिरों के पट बंद होने के दौरान श्रद्धालुओं को समय बिताने के लिये भी स्थान नहीं है। इन सबको को देखते हुए प्रदेश सरकार, ब्रज तीर्थ विकास परिषद और विकास प्राधिकरण द्वारा सिटी फॉरेस्ट बनाया जा रहा है। इसके लिये प्रदेश सरकार ने 1014 लाख रुपए जारी किय...