शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- सौफरी गांव में तेंदुए की दहशत एक बार फिर बढ़ गई है। मंगलवार शाम गन्ने के खेत में नीलगाय के बच्चे का अधखाया शव मिलने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल फैल गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में कांबिंग अभियान शुरू किया, हालांकि अंधेरा बढ़ जाने के कारण पगचिह्नों को ट्रेस नहीं किया जा सका। सौफरी गांव के उत्तर-पश्चिम स्थित इटौआ निवासी बाराती लाल के गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने शव देखा। शाम करीब छह बजे खेत पर पहुंचे अभिषेक, प्रांशू, शिवम, शोभित, अंकित, सुमित और विशाल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए की चहलकदमी पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ किसी समय नीलगाय के बच्चे को खींचकर खेत में ले आया और उसे वहीं अपना निवाला बना दिया। सूचना पर वन रक्षक आशीष शुक्ला टीम के साथ मौके प...