शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- खुटार, सवांददाता। सौफरी गांव में जंगली जानवर ने बकरी को अपना निवाला बना डाला। तीन दिन बाद बकरी के शव के अवशेष गन्ना के खेत में मिले। सौफरी गांव निवासी रवि प्रकाश कश्यप की मां सोमवती को दोपहर बाद अपनी चार बकरी चराने गई थी। सोमवती चकरोड के किनारे बैठ गई। बकरी चरते हुए दूर निकल गई। कुछ देर बाद तीन बकरी सोमवती के पास आ गई। एक बकरी लापता थी। सोमवती ने घर पहुंचकर एक बकरी लापता होने की जानकारी परिजनों को दी। परिजन तीन दिन तक बकरी की तलाश करते रहे। बुधवार को देर रात गांव के सहदेव के गन्ना के खेत में बकरी के शव के अवशेष मिले। गन्ना टूटा हुआ था। किसी जंगली जानवर ने बकरी को अपना निवाला बना डाला। जानकारी होने पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि सौफरी गांव में किसी जंगली जानवर के बकर...