बिजनौर, सितम्बर 13 -- अंधाधुंध बिजली कटौती व बिजली विभाग से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने धरना जारी रखा। लोक शक्ति जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता विद्युत उपकेन्द्र सोफतपुर बिजलीघर पर बिजली विभाग से सम्बंधित अपनी-अपनी मांगों और समस्याओं के समाधान को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर डटे रहे।जिन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों के पास किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं है। क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है, बिजली की लाईनें जर्जर अवस्था मे हैं। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अनैतिक तरीके से भोले भाले किसानों व मजदूरों को परेशान करने का काम कर रहे हैं, मीटरों में खपत से अधिक बिल आ रहें हैं। ऐसे में विद्युत वि...