बिजनौर, सितम्बर 13 -- बिजली कटौती के विरोध में सोफतपुर बिजलीघर पर चल रहे धरने के दौरान किसान ने लाइनमैन के साथ मारपीट की। विरोध में बिजली कर्मियों ने शुक्रवार को धरना दिया। बिजली कटौती के विरोध में सोफतपुर बिजलीघर पर गुरुवार से भाकियू लोकशक्ति का धरना प्रदर्शन चल रहा है। जेई नूतन प्रकाश के कहने पर लाइनमैन अतुल गिरी लाइट सही करने बिजली घर पर पहुंचा तो सोफतपुर निवासी एक किसान ने लाइनमैन के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने बीच बचाव किया। जेई ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी किसान फरार हो गया। बिजली कर्मियों ने रात में ही थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। विरोध में शुक्रवार को बिजली कर्मियों ने बिजली घर पर धरना दिया। बिजली कर्मियों का आरोप था कि आय दिन लाइन सही करते समय कर्मियों के साथ ...