सहारनपुर, मई 19 -- सहारनपुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा, सौन्दर्यीकरण एवं तकनीकी विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को विकास भवन सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सौन्दर्यीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 विद्यालय सम्मानित किए गए। साथ ही विद्यालयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 12 चयनित विद्यालयों को एक-एक इन्वर्टर व दो-दो बैटरा प्रदान किए गए। सौन्दर्यीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रावि नगला बेद बेगमपुर, प्रावि ओलरी, उप्रावि चकवाली रामपुर, कम्पोजिट विद्यालय टोली नकुड़, प्रावि रामगढ़ सहित अन्य विद्यालय शामिल हैं। डीएम ने सभी प्रधानाध्यापकों को स्मार्ट क्लास का समयानुसार उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में कोड योगी फाउंडेशन के सहयोग...