मोतिहारी, दिसम्बर 3 -- रक्सौल। रक्सौल प्रखंड के लक्ष्मीपुर लक्षमनवा पंचायत के सौनाहा डीह टोला में मंगलवार की दोपहर अचानक लगी भीषण आग ने पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इस अगलगी में करीब तेरह घर पूरी तरह जल कर नष्ट हो गयी। इसकी पुष्टि अनुमंडल फायर अधिकारी रविशंकर ने की। उन्होंने बताया की दोपहर के समय अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दीं। देखते ही देखते आग कई झोपड़ियों से फैलती हुई आसपास के घरों तक पहुँच गई। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही देर में कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने बर्तनों, मिट्टी तथा बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी विकराल थीं कि स्थानीय प्रयास नाकाफी साबित हुए। आग की चिंगारी से बगल के खलिहान में रखे धान के सैकड़ो बोझा में आग पकड़ लिया। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची...