संभल, नवम्बर 30 -- विकासखंड पवांसा की ग्राम पंचायत सौधन मोहम्मदपुर में कराए गए विकास कार्यों को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप साम ने आये हैं। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा अभिलेख उपलब्ध न कराए जाने के कारण वर्षों से लंबित जांच बार-बार टलती रही। मुख्य विकास अधिकारी के 11 अगस्त 2025 के पत्र के बाद कई चरणों में जांच निर्धारित की गई। मगर निर्धारित तिथियों पर आवश्यक दस्तावेज न मिलने से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। 16 जुलाई और फिर 28 अगस्त को जांच टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। बाद में डीएम द्वारा 28 अक्टूबर को जांच की समय सीमा तय कर अधोहस्ताक्षरी अधिकारी के वेतन आहरण पर रोक भी लगा दी गई। इसके बावजूद तकनीकी जांच अधिकारी की अनुपस्थिति व अन्य कारणों से जांच 7 नवम्बर को ही हो सकी। जांच के दौरान शिकायतक...