हरिद्वार, सितम्बर 22 -- सौदा तय होने के बाद मकान और प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराने के आरोप में रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को शिकायत देकर जाने आलम पुत्र आले हसन निवासी ग्राम दादूपूर गोविंदपुर, थाना रानीपुर ने बताया कि उनका पैतृक गांव तख्तपूर अल्ला थाना मैनाठैर, जिला मुरादाबाद है। उनके परिचित नसीम पुत्र गामा के दामाद सलीम और भाई मुस्तफा निवासी डिंगरपूर, थाना मैनाठैर, जिला मुरादाबाद के साथ उनका ताल्लुक चलता आया है। 19 जनवरी 2025 को सलीम और मुस्तफा उनके पास आए और बताया कि वे डिंगरपूर, मुरादाबाद में अपना मकान और प्लॉट 60 लाख रुपये में बेच रहे हैं। मौके पर रिहान पुत्र दफेदार कमरूददीन तख्तपूर अल्ला, थाना मैनाठैर भी मौजूद थे। समझौते के अनुसार रजिस्ट्री 30 जून 2025 को की जानी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...