उरई, नवम्बर 27 -- कोंच। कोंच नगर के मोहल्ला पटेल नगर में दिनदहाड़े दो महिलाओं को सौदागर बन आए दो ठगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर चपत लगा दी।अज्ञात ठगों ने प्रचार सामग्री बांटने के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया और दोनों महिला के कानों से सोने के बाले लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना गुरुवार दोपहर पटेल नगर में हुई जहां पीड़ित महिला मालती पत्नी सुरेश चंद्र और उसकी पड़ोसी रानी देवी पत्नी अजय कुमार अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तभी दो युवक उसके पास प्रचार सामग्री देने के बहाने पहुंचे। बातचीत के दौरान एक युवक ने उन महिलाओं को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह तुरंत अचेत होकर गिर पड़ी। उनके बेहोश होते ही बदमाश दोनों महिलाओं के कानों से सोने के बाले उतारकर मौके से भाग निकले। कुछ देर बाद परिजनों ने दोनों महिलाओं को अचेत...