बोकारो, मई 20 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के सोलागिडीह तालाब सौंदयीकरण कार्य में लापरवाही को लेकर संवेदक को निगम प्रशासन की ओर से नोटिस दिया गया। तीन वर्ष पूर्व करीब 3 करोड़ से तालाब की सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर टेंडर के बाद अब तक कार्य पूरा नहीं होने को लेकन निगम के एएमसी ने योजना के संबंधित निगम के पदाधिकारी सहित संवेदक को नोटिस दिया है। जिसमें कार्य पूरा नही होने व इससे शहरवासियों को होते विभिन्न समस्या व निगम की भारी राजस्व क्षति मामलें पर संवेदक पर जुर्माना के साथ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। साथ ही निगम एएमसी ने बताया कि सौंदर्यीकरण कार्य पूरा नहीं होने को लेकर पूर्व के टेंडर को रद्द करते हुए फिर से तालाब सौंदर्यीकरण कार्य निकालने की तैयारी है। मामलें पर विभाग को पत्राचार किया गया है। निगम एएमसी ने कहा कि संवेदक को कार्य पूर...