नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- इससे अच्छा तो बेऔलाद होना अच्छा... इसे लिखने के पीछे है दिल्ली में हुई एक ऑनलाइन वारदात। यहां एक बेटे ने सौतेले भाई से जलन के चलते अपने पिता को ऑनलाइन ठग लिया और उनसे कीमती 26 लाख निकलवा लिए। पिता को डिजिटल अनुभव की कमी थी और बेटे ने इसी का फायदा उठाकर यह काम किया। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम शिवम शर्मा है,उसने अपने 68 वर्षीय पिता के बैंक खाते से जुड़े सिम कार्ड को चुराकर चार महीने से अधिक समय तक इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस अधिकारी के अनुसार,शिवम ने सिम का उपयोग करके एक फर्जी UPI आईडी बनाई और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा,"उसने ई-कॉमर्स साइटों से सोने के सिक्के खरीदे और उन्हें घर पर दीवार से लगी अलमारी के अंदर छिपा दिया। उसने करीब 6 लाख नकद भी साइबर कैफ...