प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज। बहादुरगंज के मोहम्मद कासिम ने अपने सौतेले भाइयों व बहनों पर कूटरचित तरीके से फर्जी पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र बनाने और पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। मुट्ठीगंज थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर हासिम शेख, नाजिम, आसिफ व तारिक और नसरीन बानो, नसीम बानो, परवीन बानो व समीम अख्तर के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। मोहम्मद कासिम की तहरीर के अनुसार, उसकी मां जुबैल बेगम का वर्ष 1967 में निधन होने के बाद पिता वहाद अहमद ने रजिया बेगम से दूसरा निकाह कर लिया था। उसने चार बेटे व चार बेटियां हैं। आरोप है कि पिता के निधन के बाद सौतेले भाइयों व बहनों ने साजिश कर फर्जी तरीके से पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र बनवाकर तहसील व नगर निगम के अभिलेख में दर्ज करा दिया। उन्होंने पैतृक संपत्ति कब्जा करने का भी आरोप लगाय...