रामपुर, नवम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगंबरपुर निवासी राम सिंह ने अपने सौतेले भाई और उसके पुत्र सहित चार लोगों पर घर का ताला तोड़कर चोरी करने और मकान को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को पैगंबरपुर निवासी राम सिंह पुत्र पीतम्बर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह दो दिन पूर्व पूरे परिवार के साथ पटवाई के गांव रजौड़ा में एक शादी समारोह में गए हुए थे। उन्होंने घर में ताला लगा दिया था। मंगलवार की शाम करीब चार बजे उनके सौतेले भाई श्यामलाल पुत्र गणेशी, भतीजे राधेश्याम पुत्र श्यामलाल और एक अज्ञात व्यक्ति ने एक राय होकर उनके मकान का ताला तोड़ दिया। आरोपियों ने घर में रखे बर्तन, चारपाई, कुर्सी, गैस चूल्हा सहित अन्य सामान चुरा लिया। चो...