देवरिया, जुलाई 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के रामनगर टोला में विद्यालय प्रबंधक की हुई निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार की शाम पर्दाफाश कर दिया। विद्यालय प्रबंधक की हत्या कोई और नहीं, बल्कि उसके सौतेले बेटे ने ही 50 हजार रुपये की सुपारी देकर संपत्ति विवाद में कराई थी। पुलिस ने सौतेले बेटे व रेकी करने वाले उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है जबकि घटना को अंजाम देने वाले तीन सुपारी किलरों की तलाश जारी है। घटना का पर्दाफाश करने वाली एसओजी व रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को एसपी विक्रांत वीर ने 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया है। पुलिस लाइन सभागार में घटना का पर्दाफाश करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के बड़ा टोला निवासी धनंजय पाल रामनगर टोला में पब्लिक स्कूल खोल...