कन्नौज, जून 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पहली पत्नी के छोड़ जाने के बाद दूसरी महिला से विवाह कर अपनी रिश्तेदारी में आए युवक ने अपने सौतेले बेटे को पटककर मार दिया था। इस मामले में मृतक मासूम की मां ने अपने दूसरे पति के खिलाफ कोतवाली में बेटे की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। कानपुर के घाटमपुर थाना अंतर्गत रघुनाथपुर निवासी रोहिणी पुत्री अजय पाल ने बताया कि कोविड में उसके पति पवन की मौत हो जाने के बाद वह बिल्हौर थानांतर्गत खजुरू गांव निवासी मोनू पुत्र रमेश के साथ दूसरी शादी कर ली थी। उसके पहले पति से दो वर्ष चार माह का एक पुत्र समर था। वह पिछले दिनों अपने दूसरे पति मोनू के साथ छिबरामऊ के गोपालनगर में रिश्तेदारी में आई हुई थी। गुरुवार को उसके पति मोनू ने...