रुद्रपुर, जुलाई 28 -- दिनेशपुर, संवाददाता। मां ने जिस पति पर बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया था कि उसी सौतेले पिता से युवती शादी करने की जिद पर अड़ गई है। उसने पिता पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप नकार दिए। इस अजीबोगरीब मामले से पुलिस भी पसोपेश में पड़ गई। युवती के बालिग होने पर पुलिस ने काउंसिलिंग कर उसे घर भेज दिया। जानकारी के अनुसार, दिनेशपुर के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपने ही पति पर बेटी के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने का आरोप लगाया था। महिला ने बताया कि उसकी दो शादियां हुई हैं। पहले पति से उसे चार बेटियां और एक पुत्र है। उसकी 19 वर्षीय बेटी के पेट में दर्द होने पर जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सक ने 7 माह की गर्भवती होने की बात कही। महिला ने अपने पति पर डरा धमकाकर बेटी से जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था...