बांका, अगस्त 30 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन की सहयोगी संस्था मुक्ति निकेतन की पहल पर शुक्रवार को आनंदपुर ओपी क्षेत्र की एक नाबालिग बच्ची को हैवान पिता के चंगुल से बचाया गया। पीड़ित बच्ची ने अपने सौतेले पिता पर यौन शोषण और मारपीट करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को व्हाट्सएप और कॉल के माध्यम से पीड़ित नाबालिग बच्ची द्वारा मुक्ति निकेतन संस्था में मामले की शिकायत की गई। संस्था सचिव चिरंजीव कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के अनुसार सौतेले पिता द्वारा दिसंबर 2024 से उसके साथ यौन शोषण किया जा रहा है। जिससे वह लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेल रही है। सूचना मिलते ही मुक्ति निकेतन और चाइल्डलाइन बांका की टीम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए स्थानीय आनंदपुर थाना को सूचना दी। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विप...