हिन्दुस्तान संवाद, दिसम्बर 29 -- यूपी के संतकबीर नगर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां सौतेले पिता द्वारा 13 साल की बेटी से रेप की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा की कांस्टेबल मां ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, क्षेत्र में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। देवरिया जिले की रहने वाली छात्रा एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। पीड़िता की मां यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और जिले के ही एक थाने में तैनात है। छात्रा मां के साथ किराए के मकान में रहती है। वहीं उसका सौतेला पिता भी रहता है। आरोप है कि उसने 25 दिसंबर को छात्रा के साथ रेप किया। छात्रा ने स्कूल में एक सहेली को आपबीती सुनाई तो उसने शिक्षक को जानकारी दी। शिक्षक ने पुलिस को डीएम को घटना के बारे में बताय...