गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गुलरिहा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। नशे में धुत सौतेले पिता ने चार साल के मासूम बच्चे को चुप कराने के लिए पैर से मारकर उसकी जान ले ली। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान रविवार को घायल बच्चे मौत हो गई। बच्चे की मां ने मेडिकल कॉलेज चौकी पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर गृह थाने की पुलिस को सूचना दी। खलीलाबाद पुलिस उसे लेकर चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस्ती जिले के हरदी निवासी जानकी देवी की शादी करीब दस साल पहले वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के नंदानगर निवासी अवधेश से हुई थी। दंपति के दो बेटे आयुष (6) और आदर्श (4) थे। लगभग दो साल पहले जानकी का एक युवक से प्रेम संबंध हो गया। दोनों खलीलाबाद में पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। जानकी अपने छोटे बेटे आदर्श को भी अपने साथ ले गई थी। युवक वहां फास्ट फूड की दुका...