सहारनपुर, अक्टूबर 16 -- एक विवाहिता ने अपने दूसरे पति पर परिजनों के साथ मिल गर्भावस्था में उसके साथ मारपीट करने और पहले पति की नाबालिक बेटी से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली मंडी विवाहिता के पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मूल रूप से थाना चिलकाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता के मुताबिक कोरोना काल में उसके पहले पति की मौत हो जाने के पश्चात उसने खात्ताखेड़ी संगम विहार गली नंबर 25 निवासी व्यक्ति से निकाह कर लिया था। पहले पति से उसके दो बेटी और दो बेटे हैं और दूसरे पति अमजद से भी एक बच्चा पैदा हुआ है। हाल में भी वह गर्भवती है। उसने पति से उपचार कराने को कहा तो पति ने उसके साथ मारपीट की। पड़ोस में रहने वाली ननद और पति के दोनों भाई भी आए। उनके ...