नोएडा, दिसम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहदरा गांव में रहने वाले सौतेले पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने की नीयत से उन्हें सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसाइटी के समीप बने गहरे नाले में फेंक दिया। वहां से गुजर रहे दो डिलीवरी ब्वॉय ने बच्चों के रोने की आवाज सुनी और कड़ाके की ठंड में नाले में उतरकर बच्चों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-142 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मूलरूप से कानपुर नगर के अयोध्यापुर गांव का रहने वाला आशीष शहदरा गांव में अपनी पत्नी और दो सौतेले बच्चों के साथ रहता है। आशीष दोनों बच्चों से नफरत करता था। इसके चलते वह दोनों की हत्या करना चाहता था। इसके लिए उसने साजिश रची और मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे अपनी पत्नी नीलम को बा...