नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- यूपी के बाराबंकी में देवा कोतवाली के ग्राम मामापुर तकिया में गुरुवार की रात सो रही 17 वर्षीय किशोरी की उसके सौतेले पिता ने चाकू से रेत कर हत्या दी। परिजनों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया है। देवा कोतवाली के ग्राम मामापुर तकिया निवासी हफीजुल्लाह ने गुरुवार की रात करीब 12 बजे अपनी सौतेली बेटी जोया बनो 17 को धारदार चाकू से वार कर गला काटकर हत्या कर दी। मृतका जोया बानो की मां जुबेदा ने बताया कि बीती रात जोया बानो अपनी सौतेली बहन चंदा 13, सनम 12 और खुशबू 11 और हफीजुल्लाह एक कमरे में सोए हुए थे। रात करीब 12 बजे हफीजुल्ला ने धारदार चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। जिसके चश्मदीद गवाह चंदा सोनम और खुशबू है। यह भी पढ़ें- पीडब्ल्यूडी अधिकार...