नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- फरीदाबाद से सटे बल्लभगढ़ में एक सौतेले पिता ने 3 साल के मासूम बच्चे की घूंसे मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने 6 दिन बाद बच्चे के शव को सेक्टर 58 इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में झाड़ियों से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले प्रशांत के रूप में हुई है जो बल्लभगढ़ में ऊंचा गांव इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। प्रशांत सेक्टर 58 की एक कंपनी में मिस्त्री का काम करता है।डॉक्टर को दिखाने की बात कहकर घर से ले गया बिहार की रहने वाली चांदनी ने बताया कि उसकी पहली शादी बिहार में ही राजू नामक युवक से हुई थी और शादी के बाद उसको एक बच्चा पैदा हुआ। लेकिन राजू उसके साथ शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था इसलिए शादी के कुछ साल बाद ही उसका तलाक हो गया। इसके बाद बाद परिवार के लोगों ने बि...