गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- यूपी के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत सौतेले पिता ने चार साल के मासूम बच्चे को चुप कराने के लिए पैर से मारकर उसकी जान ले ली। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रविवार को घायल बच्चे मौत हो गई। बच्चे की मां ने मेडिकल कालेज चौकी पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर गृह थाने की पुलिस को सूचना दी। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रहने वाले आरोपी को वहां की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बस्ती जिले के हरदी निवासी जानकी देवी की शादी करीब दस साल पहले वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के नंदानगर निवासी अवधेश से हुई थी। दंपति के दो बेटे आयुष (6) और आदर्श (4) थे। लगभग दो साल पहले जानकी का प्रेम संबंध रामकेश प्रजापति नामक युवक से हो गया। इसके बाद ज...