बदायूं, मार्च 4 -- सौतेले दामाद ने सरेशाम महिला पालिका कर्मचारी पर छुरे से हमला कर दिया। आरोपी ने ताबड़तोड़ तीन वार किए राहगीरों ने किसी तरह महिला को बचाया। घटना को लेकर सास ने थाने में तहरीर है। आरोपी गांव गुसाईं बेहटा का रहने वाला है। नगर के मोहल्ला होली चौक के रहने वाले स्व. महेश की पत्नी सोमवती नगर पालिका में ठेकेदारी व्यवस्था के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सोमवती ड्यूटी समाप्त कर घर जा रही थीं। जैसे ही वह खटीकान गली के सामने पहुंचीं पीछे से दौड़कर आए सौतेले दामाद मुरारी पुत्र निरंजन निवासी बेहटा गुसाई थाना बिल्सी ने उन पर छुरे से हमला कर दिया। बताया जाता है कि मुरारी ने ताबड़तोड़ तीन वार किए जिससे सोमवती जमीन पर गिर पड़ीं। शोर सुनकर दुकानदारों और राहगीरों ने सोमवती को बचाया। मुर...