बागपत, जून 21 -- कस्बे के नाला पार बस्ती निवासी एक युवक ने अपनी सौतेली मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। युवक का कहना है कि सौतेली मां संपत्ति हड़पने की नीयत से उसके पिता पर झूठी शिकायतें दर्ज करवा रही है, साथ ही उसे और उसके भाई-बहनों को भूखा-प्यासा रखती है और मारपीट करती है। बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी मां का निधन हो गया था, जिसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी से तीन संतानें जिनमें दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा अब सौतेली मां के खिलाफ न्याय की गुहार लगा रहा है। युवक का आरोप है कि सौतेली मां उनके मकान को अपने नाम करवाने का दबाव बना रही है और इसके लिए पिता के खिलाफ पुलिस में बार-बार झूठी शिकायतें कर रही है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आए...